B.A 1st Semester Hindi (MJC-1) || 1st Semester Hindi Major Course || 1st Semester Hindi Important Questions

Hindi Major Course

यदि आपने 1st Semester में Hindi Major Course को लिए है, तो आपको नीचे वे प्रश्न मिलेंगे जो बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों Hindi MJC-01 पाठ्यक्रम में पूछे गए हैं।

  1. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने कामखण्ड में बाँटा गया है ?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर – (D) चार
  2. हिन्दी साहित्य की आदिकाल का आरंभ कब से माना गया है ?
    (A) १०५० ई.
    (B) १०५० वि. सं.
    (C) १९०० ई.
    (D) ९०० वि. सं.
    उत्तर – (B) १०५० वि. सं.
  3. आदिकाल की परिस्थिति कैसी थी ?
    (A) युद्धपरक
    (B) भक्तिपरक
    (C) कलापरक
    (D) नीतिपरक
    उत्तर – (A) युद्धपरक
  4. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने आदिकाल को क्या नाम दिया ?
    (A) प्रारंभिक काल
    (B) वीरगाथा काल
    (C) अन्धकार काल
    (D) बीजवपन काल
    उत्तर – (B) वीरगाथा काल
  5. प्रसिद्ध आदिकालीन कवि कौन है ?
    (A) कबीरदास
    (B) सूरदास
    (C) भूषण
    (D) चन्दवरदाई
    उत्तर – (D) चन्दवरदाई
  6. हिंदी साहित्य के आदिकाल के पश्चात किस काल का आगमन माना गया है ?
    (A) रीतिकाल
    (B) भक्तिकाल
    (C) आधुनिक काल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) भक्तिकाल
  7. सगुण – निर्गुण किसके प्रकार हैं ?
    (A) भक्ति
    (B) युद्ध
    (C) काल
    (D) नीति
    उत्तर – (A) भक्ति
  8. रीतिकाल का आरंभ कब से माना गया है ?
    (A)१७०० ई.
    (B) १७०० वि. सं.
    (C) १००० ई.
    (D) १९०० वि. सं.
    उत्तर – (B) १७०० वि. सं
  9. ज्ञानमार्गी कवि किसे माना गया है ?
    (A) जायसी
    (B) सूरदास
    (C) तुलसी
    (D) कबीर
    उत्तर – (D) कबीर
  10. रीतिमुक्त कवि किसे माना गया है ?
    (A) घनानंद
    (B) बिहारीलाल
    (C) देवदत्त
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (A) घनानंद
  1. पृथ्वीराज रासो का कवि है –
    (A) जगनिक
    (B) चन्दबरदायी
    (C) विद्यापति
    (D) अमीर खुसरो
    उत्तर – (B) चन्दबरदायी
  2. एक थाल मोती भरा।
    सबके सिर पर औधा धरा।।’
    किसकी पंक्ति है ?
    (A) विद्यापति
    (B) श्रीधर
    (C) मधुकर कवि
    (D) खुसरो
    उत्तर – (D) खुसरो
  3. आल्हखण्ड का कवि है –
    (A) जगनिक
    (B) नरपति
    (C) चन्दबरदायी
    (D) दलपत विजय
    उत्तर – (A) जगनिक
  4. बीसलदेव रासो का कवि है –
    (A) नरपति नाल्ह
    (B) चन्दबरदायी
    (C) खुसरो
    (D) विद्यापति
    उत्तर – (A) नरपति नाल्ह
  5. रसखान किस छन्द का कवि है ?
    (A) सवैया
    (B) रोला
    (C) चौपाई
    (D) दोहा
    उत्तर – (A) सवैया
  6. सूरदास के गुरु कौन थे ?
    (A) कृष्णदास
    (B) स्वामी हरिदास
    (C) परमानंद दास
    (D) वल्लभचार्य
    उत्तर – (D) वल्लभचार्य
  7. पद्माकर की काव्य भाषा क्या है ?
    (A) ब्रजभाषा
    (B) अवधी
    (C) अवाहट्ठ
    (D) संस्कृत
    उत्तर – (A) ब्रजभाषा
  8. चंद्र वदनि मृग लोचनी बाबा कहि- कहि चाहि। किसकी पंक्ति है ?
    (A) मतिराम
    (B) केशवदास
    (C) भूषण
    (D) देव
    उत्तर – (B) केशवदास
  9. ‘ नहिं पराग नहिं मधुर मधु , नहिं विकास यदि काल।’ किसकी पंक्ति है ?
    (A) केशव दास
    (B) चिंतामणि
    (C) धनानंद
    (D) बिहारी लाल
    उत्तर – (D) बिहारी लाल
  10. हिंदी साहित्य के इतिहास को शुक्ल जी ने कितने कालों में बाटाँ है ?
    (A) छ: कालों में
    (B) तीन कालों में
    (C) चार कालों में
    (D) पांच कालों में
    उत्तर – (C) चार कालों में
  1. हिंदी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने क्या नाम दिया ?
    (A) वीर गाथा काल
    (B) वीर प्रसूता काल
    (C) वीर कथा काल
    (D) वीर प्रथा काल
    उत्तर – (A) वीर गाथा काल
  2. हिंदी साहित्य के इतिहास लेखन की परम्परा का सूत्रपात किसने किया ?
    (A) रामचन्द्र शुक्ल
    (B) जाॅर्ज ग्रियर्सन
    (C) गार्सा – द-तासी
    (D) शिव सिंह सौगर
    उत्तर – (A) रामचन्द्र शुक्ल
  3. रीतिकाल के किस कवि ने श्रृंगार, वीर और भवित रस की रचनाएँ लिखी ?
    (A) घनानन्द
    (B) भूषण
    (C) पद्माकर
    (D) सेना पति
    उत्तर – (B) भूषण
  4. रीतिकाल की परम्परा में अंतिम श्रृंगारी कभी शुक्ल जी किसे मानते हैं ?
    (A) पद्माकर
    (B) सेनापति
    (C) द्विजदेव
    (D) ग्वाल
    उत्तर – (A) पद्माकर
  5. जाॅर्ज ग्रियर्सन ‘हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग’ किसे माना ?
    (A) आदिकाल को
    (B) रितिकाल को
    (C) भक्तिकाल को
    (D) आधुनिक काल को
    उत्तर – (C) भक्तिकाल को
  6. पृथ्वीराज से रासो को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
    (A) राजनीकित महाकाव्य
    (B) सांस्कृतिक महाकाव्य
    (C) श्रृंगार गाथा
    (D) वीर गाथा
    उत्तर – (D) वीर गाथा
  7. जैन कवि शालिभद्र सूरि को हिन्दी का प्रथम कवि किसने माना है ?
    (A) राजनाथ शर्मा ने
    (B) गणपति चन्द्र भण्डारी ने
    (C) गणपति चन्द्र गुप्त ने
    (D) गजानन वर्मा ने
    उत्तर – (C) गणपति चन्द्र गुप्त ने
  8. सिद्ध- साहित्य की भाषा कौन सी है ?
    (A) डींगल
    (B) पिंगल
    (C) मागधी
    (D) पालि
    उत्तर – (C) मागधी
  9. ‘ सरहपा ‘ ने किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी ?
    (A) पुरबिया सम्प्रदाय की
    (B) दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय की
    (C) अहमदिया सम्प्रदाय की
    (D) सहजिया सम्प्रदाय की
    उत्तर – (D) सहजिया सम्प्रदाय की
  10. ‘ भक्ति साहित्य – परम्परा ‘ के सर्वप्रथम दर्शन किसकी रचनाओं में होते हैं ?
    (A) रामनन्द की
    (B) कबीर की
    (C) नामदेव की
    (D) नरसी भगत की
    उत्तर – (B) कबीर की
  1. बीजक के रचयिता कौन है ?
    (A) चैतन्य
    (B) अमीर खुसरो
    (C) मुल्ला दाऊद
    (D) कबीरदास
    उत्तर – (D) कबीरदास
  2. ‘पुष्टिमार्ग के जहाज ‘ कौन है ?
    (A) मीराबाई
    (B) कबीरदास
    (C) बिहारी
    (D) सूरदास
    उत्तर – (D) सूरदास
  3. पद्मावत किसकी रचना है ?
    (A) चन्दबरदाई
    (B) अमीर खुसरो
    (C) मलिक मोहम्मद जायसी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (C) मलिक मोहम्मद जायसी
  4. रामचरितमानस किस भाषा में रचित है ?
    (A) मागधी
    (B) अवधी
    (C) मगही
    (D) मैथिली
    उत्तर – (B) अवधी
  5. आदिकाल की प्रधान साहित्यक प्रवृत्ति है –
    (A) श्रृंगारपरक
    (B) नीतिपरक
    (C) वीरगाथात्मक
    (D) भक्तिपारक
    उत्तर – (C) वीरगाथात्मक
  6. प्रथम जैन कवि कौन है ?
    (A) पुष्पदंत
    (B) देवसेन
    (C) हेमचंद्र
    (D) धनपाल
    उत्तर – (A) पुष्पदंत
  7. रीतिकाल का प्रमुख विषय है –
    (A) श्रृंगार
    (B) भक्ति
    (C) पांडित्य प्रदर्शन
    (D) वीर भावना
    उत्तर – (A) श्रृंगार
  8. जिन कवियों ने मूलत: संस्कृत के लक्षण ग्रन्थों पर आधारित काव्य का प्रणयन किया उन्हें कहते हैं ?
    (A) रीतिसिद्ध
    (B) रीतिबद्ध
    (C) रीतिमुक्त
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) रीतिबद्ध
  9. बिहारी सतसई किस कोटि का काव्य है ?
    (A) प्रबन्ध
    (B) खण्ड
    (C) मुक्तक
    (D) गीति
    उत्तर – (C) मुक्तक
  10. आदिकाल को चारणकाल किसने कहा है ?
    (A) डॉ. नागेन्द्र
    (B) ग्रियर्सन
    (C) रामकुमार वर्मा
    (D) पं. रामचंद्र शुक्ल
    उत्तर – (B) ग्रियर्सन
  1. आदिकाल का प्रथम कवि –
    (A) पुष्पदंत
    (B) चंदबरदाई
    (C) विद्यापति
    (D) स्वयंभू
    उत्तर – (D) स्वयंभू
  2. सिध्दो का साहित्य –
    (A) रासो ग्रंथ
    (B) चरितकाव्य
    (C) नीतिकाव्य
    (D) चर्यापद
    उत्तर – (B) चरितकाव्य
  3. दिव्यय प्रबंधम् में किसकी रचनाएं संकलित ?
    (A) मायनमार
    (B) आलवार
    (C) पंचसखा
    (D) षट्गोस्वामी
    उत्तर – (B) आलवार
  4. अष्टछाप के दार्शनिक गुरु –
    (A) शंकराचार्य
    (B) रामानंद
    (C) निम्बार्क
    (D) वल्लभाचार्य
    उत्तर – (D) वल्लभाचार्य
  5. ‘अगुनहिं सगुनहिं नहिं कछु भेदा ‘ किसकी उक्ति है ?
    (A) कबीर
    (B) रैदास
    (C) तुलसी
    (D) नंददास
    उत्तर – (C) तुलसी
  6. आल्हा के रचयिता है –
    (A) चंदबरदाई
    (B) नरपति नाल्ह
    (C) जगनिक
    (D) मुल्ला दाऊद
    उत्तर – (C) जगनिक
  7. मंझन की रचना है –
    (A) पद्मावत
    (B) चंदायन
    (C) मिरगावती
    (D) मधुमालती
    उत्तर – (D) मधुमालती
  8. भक्ति का प्रस्थान ग्रंथ है –
    (A) गीता
    (B) विष्णु पुराण
    (C) भागवत
    (D) गीता गोविंद
    उत्तर – (D) गीता गोविंद
  9. ‘ संतन सों कहा सीकरी सों ‘ काम यह किसकी उक्ति है ?
    (A) तुलसी
    (B) कुंभनदास
    (C) नंददास
    (D) सूरदास
    उत्तर – (B) कुंभनदास
  10. अमीर खुसरो के ढंग पर मुकरियाँ किसने लिखीं ?
    (A) गिरधर कविराय
    (B) वृंद
    (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
    (D) हरिऔध
    उत्तर – (D) हरिऔध
  1. ‘मोहि तौ कवित्त बनावत’ के कवि है –
    (A) मतिराम
    (B) चिंतामणि
    (C) रसलीन
    (D) घनानंद
    उत्तर – (D) घनानंद
  2. छायावाद के विषय में आरंभिक निबंधों के लेखक है –
    (A) रामचंद्र शुक्ल
    (B) नंददुलारे वाजपेयी
    (C) मुकुटधर पाण्डेय
    (D) रामनरेश त्रिपाठी
    उत्तर – (C) मुकुटधर पाण्डेय
  3. हिन्दी के प्रथम सूफी कवि कौन माने जाते हैं ?
    (A) चैतन्य
    (B) अमीर खुसरो
    (C) दाउद मुल्ला
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (C) दाउद मुल्ला
  4. बीजक के रचयिता है –
    (A) चैतन्य
    (B) अमीर खुसरो
    (C) दाउद मुल्ला
    (D) कबीरदास
    उत्तर – (D) कबीरदास
  5. हिन्दी साहित्य का इतिहास लिखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?
    (A) मिश्रबन्धु
    (B) गार्सा द तासी
    (C) शिवसिंह सेंगर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) गार्सा द तासी
  6. गार्साद तासी कहां के निवासी थे ?
    (A) इंग्लैण्ड
    (B) जापान
    (C) फ्रांस
    (D) जर्मनी
    उत्तर – (C) फ्रांस
  7. बीजक के कितने भाग है –
    (A) चार
    (B) तीन
    (C) सात
    (D) पांच
    उत्तर – (B) तीन
  8. ‘ कठिन काव्य के प्रेत ‘ कहलाते हैं –
    (A) रसलीन
    (B) भूषण
    (C) घनानंद
    (D) केशवदास
    उत्तर – (D) केशवदास
  9. ‘ हृदयहीन कवि ‘ कहलाते हैं ?
    (A) रसलीन
    (B) भूषण
    (C) घनानंद
    (D) केशवदास
    उत्तर – (D) केशवदास
  10. ‘ केशवदास को हृदयहीन कवि ‘ किसने कहा है ?
    (A) रामचंद्र शुक्ल
    (B) नामवर सिंह
    (C) नगेन्द्र
    (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    उत्तर – (A) रामचंद्र शुक्ल
  1. भक्ति आंदोलन को ईसायत की देन किसने माना ?
    (A) जार्ज ग्रियर्सन
    (B) नगेन्द्र
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    उत्तर – (A) जार्ज ग्रियर्सन
  2. भक्ति काल को ‘ स्वर्णकाल ‘ ने पहले – पहल किसने कहा ?
    (A) जार्ज ग्रियर्सन
    (B) नगेन्द्र
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    उत्तर -(A) जार्ज ग्रियर्सन
  3. उत्तर भारत में रामभक्ति के प्रचार – प्रसार का श्रेय किसे है ?
    (A) तुलसीदास
    (B) छीत स्वामी
    (C) स्वामी रामानंद
    (D) घनानंद
    उत्तर – (C) स्वामी रामानंद
  4. रीतिकाल को ‘ अलंकृत काल ‘ किसने कहा ?
    (A) शिवसिंह सेंगर
    (B) मिश्रबंधु
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) गुलाब राय
    उत्तर – (B) मिश्रबंधु
  5. ‘ आगे के कवि रीझि है तो कबिताई ,न तो राधिका कन्हाई सुमिरन को बहनौ ” है किनका कथन है ?
    (A) भिखारीदास
    (B) अग्रदास
    (C) सूरदास
    (D) मीराबाई
    उत्तर – (A) भिखारीदास
  6. भूषण कि कल के कवि है ?
    (A) आदिकाल
    (B) वीरगाथाकाल
    (C) रीतिकाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (C) रीतिकाल
  7. रीतिकाल में वीर रस के लिए प्रसिद्ध कवि है ?
    (A) भूषण
    (B) मतिराम
    (C) बिहारीलाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (A) भूषण
  8. कवि भूषण के आश्रयदाता कौन थे ?
    (A) अकबर
    (B) शिवाजी और छत्रशाल
    (C) औरंगजेब
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) शिवाजी और छत्रशाल
  1. रीतिकाल में प्रकृति वर्णन के लिए प्रसिद्ध कवि है –
    (A) सेनापति
    (B) उमापति
    (C) बिहारीलाल
    (D) मतिराम
    उत्तर – (A) सेनापति
  2. रस निधि का वास्तविक नाम क्या था ?
    (A) सेनापति
    (B) राम सिंह
    (C) पृथ्वी सिंह
    (D) शिव सिंह
    उत्तर – (C) पृथ्वी सिंह
  3. ब्रजभाषा के वाल्मीकि कहलाते हैं ?
    (A) तुलसीदास
    (B) कबीरदास
    (C) सूरदास
    (D) रसखान
    उत्तर – (C) सूरदास
  4. ‘ कलिकाल के वाल्मीकि ‘
    (A) तुलसीदास
    (B) कबीरदास
    (C) सूरदास
    (D) रसखान
    उत्तर – (A) तुलसीदास
  5. जायसी को ‘ प्रेम की पीर का कवि ‘ किसने कहा ?
    (A) नामवर सिंह
    (B) नहेन्द्र
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    उत्तर – (C) रामचंद्र शुक्ल
  6. ‘ रामचरित मानस’ किस भाषा में रचित है ?
    (A) अवधी
    (B) ब्रजभाषा
    (C) खाडी़बोली
    (D) अपभ्रंश
    उत्तर – (A) अवधी
  7. ‘ विनय पत्रिका’ किस भाषा में है ?
    (A) अवधी
    (B) ब्रजभाषा
    (C) खड़ीबोली
    (D) अपभ्रंश
    उत्तर – (B) ब्रजभाषा
  8. ‘ सूरसागर’ किस भाषा में है ?
    (A) अवधी
    (B) ब्रजभाषा
    (C) खड़ीबोली
    (D) अपभ्रंश
    उत्तर – (B) ब्रजभाषा
  9. सूरदास के इष्टदेव कौन है ?
    (A) श्रीराम
    (B) श्रीकृष्ण
    (C) शिव
    (D) ब्रह्मा
    उत्तर – (B) श्रीकृष्ण
  10. तुलसीदास के इष्टकवि कौन है ?
    (A) श्रीराम
    (B) श्रीकृष्ण
    (C) शिव
    (D) ब्रह्मा
    उत्तर – (A) श्रीराम
  11. हिंदी साहित्येहास का ‘ स्वर्णयुग ‘ कौन कहलाता है ?
    (A) आदिकाल
    (B) भक्तिकाल
    (C) रीतिकाल
    (D) विरगाथा
    उत्तर – (B) भक्तिकाल
  1. तुलसीदास के पिता का नाम क्या था ?
    (A) पं० आत्माराम दूबे
    (B) पं० हेमचन्द्र
    (C) विश्वनाथ मिश्र
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (A) पं० आत्माराम दूबे
  2. तुलसीदास की माता कौन थी-
    (A) रत्नावली
    (B) रत्नावती
    (C) हुलसी
    (D) जीवछी
    उत्तर -(C) हुलसी
  3. तुलसीदास की पत्नी कौन थी ?
    (A) रत्नावली
    (B) रत्नावती
    (C) हुलसी
    (D) जीवठी
    उत्तर – (A) रत्नावली
  4. रीतिकाल के प्रतिनिधि कवि कौन हैं?
    (A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
    (C) पं० रामचन्द्र शुक्ल
    (D) पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
    उत्तर- (C) पं० रामचन्द्र शुक्ल
  5. रीतिकाल को ‘श्रृंगार काल’ किसने कहा ?
    (A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
    (C) पं० रामचन्द्र शुक्ल
    (D) पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
    उत्तर -(D) पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
  6. ‘घनानंद’ किसके मीर मुंशी थे ?
    (A) मुहम्मदशाह
    (B) मुहम्मदशाह रंगीले
    (C) फिरोजशाह
    (D) किसी के नहीं
    उत्तर – (B) मुहम्मदशाह रंगीले
  7. घनानंद की प्रेमिका थी-
    (A) सुजान
    (B) सुजाता
    (C) हेमा
    (D) पद्मा
    उत्तर -(A) सुजान
  8. ‘लोग है लागि कवित्त बनावत, मोहि तो मेरे कवित्त बनावत’ किनका कथन है ?
    (A) रसलीन
    (B) घनानंद
    (C) भूषण
    (D) केशवदास
    उत्तर -(B) घनानंद
  1. ‘सुन्दरविलास’ किनकी कृति है ?
    (A) मलूकदास
    (B) सुन्दरदास
    (C) कुंभनदास
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (B) सुन्दरदास
  2. ‘जपुजी’ किनकी रचना है?
    (A) सुन्दरदास
    (B) गुरुनानकदेव
    (C) मलूकदास
    (D) रज्जब
    उत्तर – (B) गुरुनानकदेव
  3. कबीरदास को ‘वाणी का डिक्टेटर’ किनके द्वारा कहा गया है?
    (A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
    (B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
    (C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
  4. कबीरदास की भाषा को डॉ० श्यामसुन्दर दास ने कहा है-
    (A) सधुक्कडी
    (B) पंचमेल खिचड़ी
    (C) ब्रजभाषा
    (D) अवधी
    उत्तर – (B) पंचमेल खिचड़ी
  5. निर्गुण भक्ति सर्वप्रथम किनकी रचनाओं में अभिव्यक्त हुई ?
    (A) कबीर
    (B) संत नामदेव
    (C) रविदास
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (B) संत नामदेव
  6. ‘रामचंद्रिका’ किनकी कृति है ?
    (A) नाभादास
    (B) हृदयराम
    (C) केशवदास
    (D) गेग्रदास
    उत्तर – (C) केशवदास
  7. ‘हनुमन्नाटक’ किनकी कृति है ?
    (A) अग्रदास
    (B) हृदयराम
    (C) नाभादास
    (D) केशवदास
    उत्तर – (B) हृदयराम
  1. ‘रूपमंजरी’ किनकी कृति है ?
    (A) नंददास
    (B) नाभादास
    (C) अग्रदास
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (A) नंददास
  2. ‘आनन्द रघुनन्दन’ किनकी कृति है?
    (A) सेनापति
    (B) विश्वनाथ सिंह
    (C) प्राणचंद चौहान
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (B) विश्वनाथ सिंह
  3. ‘कवित्त रत्नाकर’ किनकी कृति है?
    (A) प्राणचंद चौहान
    (B) नंददास
    (C) सेनापति
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (C) सेनापति
  4. बीजक किनकी रचना है?
    (A) अमीर खुसरो
    (B) कविचंद
    (C) कबीरदास
    (D) सूरदास
    उत्तर- (C) कबीरदास
  5. ‘बीजक’ में कितने भाग हैं?
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) पाँच
    उत्तर- (B) तीन
  6. साखी, सवद और रमैनी- ये तीनों किस कृति में है?
    (A) अमर-सुख निधान
    (B) दयाबोध
    (C) बीजक
    (D) कुलजम स्वरूप
    उत्तर -(C) बीजक
  7. ‘राउरवेल’ किनकी रचना है?
    (A) स्वयंभू
    (B) रोडा
    (C) सरहपा
    (D) पुष्पदंत
    उत्तर -(B) रोडा
  1. अपभ्रंश का वाल्मीकि किनको कहा गया है?
    (A) सरहपा
    (B) पुष्पदंत
    (C) स्वयंभू
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (C) स्वयंभू
  2. ‘राउरवेल’ किनकी रचना है?
    (A) स्वयंभू
    (B) रोडा
    (C) सरहपा
    (D) पुष्पदंत
    उत्तर -(B) रोडा
  3. हठयोग के प्रवर्तक कौन थे ?
    (A) कबीरदास
    (B) सरहपा
    (C) गोरखनाथ
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (D) इनमें कोई नहीं
  4. सरहपा ने किसका प्रवर्तन किया था?
    (A) हठयोग
    (B) सहजयान
    (C) उपर्युक्त दोनों
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (B) सहजयान
  5. हिन्दी का प्रथम गद्य लेखक किनको माना गया है?
    (A) स्वयंभू को
    (B) पुष्पदंत को
    (C) गोरखनाथ को
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर – (C) गोरखनाथ को
  6. सर्वप्रथम ‘चागणमान्न’ नामकरण किनके द्वारा किया गया था ?
    (A) गार्सा द. तोसी
    (B) डॉ० ग्रियर्सन
    (C) लक्ष्मीसागर कलौय
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -(B) डॉ० ग्रियर्सन
  7. हिंदी साहित्य की आरंभिक काल को ‘ वीरगाथा काल ‘ नाम देने वाले साहित्येतिहासकार है –
    (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
    (B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (C) सुमित्रा नन्दन पंत
    (D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
    उत्तर – (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
  1. चंद्रवरदाई कि कालखण्ड के कवि है ?
    (A) आदिकाल
    (B) भक्तिकाल
    (C) रीतिकाल
    (D) आधुनिककाल
    उत्तर – (A) आदिकाल
  2. कबीर दास किस भक्ति परंपरा के कवि है ?
    (A) सूफी भक्ति परंपरा
    (B) संत काव्य परंपरा
    (C) कृष्ण भक्ति परंपरा
    (D) राम भक्ति परंपरा
    उत्तर – (B) संत काव्य परंपरा
  3. सराहपाद का संबंध है –
    (A) नाथ साहित्य से
    (B) सिद्ध साहित्य से
    (C) जैन साहित्य से
    (D) वीरगाथात्मक काव्य से
    उत्तर – (B) सिद्ध साहित्य से
  4. ‘ द्विवेदी युग ‘ नामकरण किस साहित्यकार के नाम पर किया गया है ?
    (A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (B) शान्तिप्रिय द्विवेदी
    (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
    (D) सोहनलाल द्विवेदी
    उत्तर – (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  5. इनमें से कौन छायावाद का कवि नहीं है –
    (A) मैथिलीशरण गुप्त
    (B) जयशंकर प्रसाद
    (C) महादेवी वर्मा
    (D) निराला
    उत्तर – (A) मैथिलीशरण गुप्त
  6. निम्नलिखित में से कौन नकेनवाद से जुड़ा है ?
    (A) अज्ञेय
    (B) मुक्तिबोध
    (C) नलिन विलोचन शर्मा
    (D) कोई नहीं
    उत्तर – (C) नलिन विलोचन शर्मा
  7. इनमें से कौन सा कवि प्रगतिवादी काव्यधारा से नहीं जुड़ा है ?
    (A) केदारनाथ अग्रवाल
    (B) नागार्जुन
    (C) त्रिलोचन
    (D) रामधारी सिंह दिनकर
    उत्तर – (D) रामधारी सिंह दिनकर
  8. निम्नलिखित में से कौन ललित निबंधकार नहीं है ?
    (A) विद्यानिवास मिश्र
    (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) विवेकी राय
    उत्तर – (C) रामचंद्र शुक्ल
  9. इनमें से कौन रीतिमुक्त काव्यधारा का कवि नहीं है ?
    (A) धनानंद
    (B) बोधा
    (C) आलम
    (D) मतिराम
    उत्तर – (D) मतिराम
Swachh Bhart (VAC-1)Click
Creative Writing (SEC-1)Click
Communication In Everyday Life (SEC-1)Click

4 साल संपूर्ण पाठ्यक्रम – Click

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top