B.A 1st Semester Political Science(MIC-1) || 1st Semester Political Science Mionr Course || 1st Semester Political Science Important Questions

  1. राजनीति विज्ञान के जनक किसे कहा जाता है ?
    (A) प्लेटो
    (B) सुकरात
    (C) अरस्तू
    (D) हेगेल
    उत्तर – (C) अरस्तू
    Who is called the father of political science?
    (A) Plato
    (B) Socrates
    (C) Aristotle
    (D) Hegel
    Answer – (C) Aristotle
  2. ‘पॉलिटिक्स’ नामक पुस्तक की रचना किसने की ?
    (A) प्लेटो
    (B) अरस्तू
    (C) लास्की
    (D) सिसरो
    उत्तर – (B) अरस्तू
    Who wrote the book named ‘Politics’?
    (A) Plato
    (B) Aristotle
    (C) Lasky
    (D) Cicero
    Answer – (B) Aristotle
  3. राजनीति विज्ञान में व्यवहारवाद के जनक हैं-
    (A) हैरोल्ड लासवेल
    (B) काप्लान
    (C) डेविड ईस्टन
    (D) डहल
    उत्तर – (C) डेविड ईस्टन
    The father of behaviorism in political science is-
    (A) Harold Lasswell
    (B) Kaplan
    (C) David Easton
    (D) Dahal
    Answer – (C) David Easton
  4. वैज्ञानिक समाजवाद के जनक हैं –
    (A) लॉक
    (B) हॉब्स
    (C) प्लेटो
    (D) कार्ल मार्क्स
    उत्तर –
    The father of scientific socialism is –
    (A) Lock
    (B) Hobbes
    (C) Plato
    (D) Karl Marx
    Answer –
  5. ‘दास कैपिटल’ नामक पुस्तक का रचना किसने की ?
    (A) कार्ल मार्क्स
    (B) लेनिन
    (C) लॉक
    (D) लास्की
    उत्तर- (A) कार्ल मार्क्स
    Who wrote the book ‘Das Kapital’?
    (A) Karl Marx
    (B) Lenin
    (C) Lock
    (D) Laski
    Answer – (A) Karl Marx
  6. मानकात्मक राजनीतिक सिद्धांत की विशेषता है –
    (A) आदर्शवादी
    (B) कल्पनात्मक
    (C) दार्शनिक
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर – (D) इनमें से सभी
    The characteristic of normative political theory is –
    (A) Idealist
    (B) Imaginative
    (C) Philosopher
    (D) All of these
    Answer – (D) All of these
  7. कौन राज्य के तत्व नहीं हैं ?
    (A) भू-भाग
    (B) जनसंख्या
    (C) संप्रभुता
    (D) संविधान
    उत्तर- (C) संप्रभुता
    Which are not the elements of the state?
    (A) land area
    (B) Population
    (C) Sovereignty
    (D) Constitution
    Answer – (C) Sovereignty
  8. ‘लिबर्टी’ (स्वतंत्रता) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई ?
    (A) लैटिन
    (B) ग्रीक
    (C) संस्कृत
    (D) फ्रेंच
    उत्तर – (A) लैटिन
    From which language did the word ‘Liberty’ originate?
    (A) Latin
    (B) Greek
    (C) Sanskrit
    (D) French
    Answer – (A) Latin
  9. किसने कहा कि प्रजातंत्र लोगों का, लोगों के लिए और लोगों द्वारा शासित सरकार है ?
    (A) लास्की
    (B) अब्राहम लिंकन
    (C) सीले
    (D) जेम्स ब्राइस
    उत्तर- (B) अब्राहम लिंकन
    Who said that democracy is a government of the people, for the people and ruled by the people?
    (A) Lasky
    (B) Abraham Lincoln
    (C) Seeley
    (D) James Bryce
    Answer – (B) Abraham Lincoln
  10. राज्य की उत्पत्ति से सम्बंधित सर्वाधिक प्राचीन सिद्धांत है-
    (A) शक्ति सिद्धांत
    (B) दैवीय सिद्धांत
    (C) सामाजिक समझौता सिद्धांत
    (D) विकासवादी सिद्धांत
    उत्तर – (B) दैवीय सिद्धांत
    The most ancient theory related to the origin of the state is-
    (A) Power theory
    (B) Divine principle
    (C) Social contract theory
    (D) Evolutionary theory
    Answer – (B) Divine principle
  1. किसने कहा, “राजनीति विज्ञान शक्ति का विज्ञान है” ?
    (A) कैटलिन
    (B) गार्नर
    (C) लासवेल
    (D) ईस्टन
    उत्तर – (A) कैटलिन
    Who is credited with the statement, “Political science is the science of power”?
    (A) Caitlin
    (B) Garner
    (C) Laswell
    (D) Easton
    Answer – (A) Catlin
  2. उत्तर-व्यवहारवाद के दो नारे क्या हैं?
    (A) त्रासंगिकता और कार्य
    (B) प्रासंगिकता और तर्क
    (C) प्रासंगिकता और विज्ञान
    (D) प्रासंगिकता और विवेक
    उत्तर- (A) त्रासंगिकता और कार्य
    What are the two slogans of post-behaviorism?
    (A) Relevance and action
    (B) Relevance and logic
    (C) Relevance and science
    (D) Relevance and discretion
    Answer – (A) Relevance and function
  3. ‘पोलिस’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
    (A) लैटिन भाषा
    (B) ग्रीक भाषा
    (C) संस्कृत भाषा
    (D) अंग्रेजी भाषा
    उत्तर- (B) ग्रीक भाषा
    From which language does the word ‘Police’ originate?
    (A) Latin language
    (B) Greek language
    (C) Sanskrit language
    (D) English language
    Answer – (B) Greek language
  4. निम्नलिखित में से कौन वैधानिक उपागम का प्रयोग नहीं करता है ?
    (A) हरबर्ट फाइनर
    (B) थॉमस हॉब्स
    (C) ए० वी० डायसी
    (D) जीन बोंदा
    उत्तर- (D) जीन बोंदा
    Which of the following does not use the legal approach?
    (A) Herbert Finer
    (B) Thomas Hobbes
    (C) A. V. Dicey
    (D) Jean Bonda
    Answer – (D) Jean Bonda
  5. निम्नलिखित में से कौन राज्य का एक तत्व है ?
    (A) सरकार
    (B) न्यायपालिका
    (C) कार्यपालिका
    (D) विधायिका
    उत्तर -(A) सरकार
    Which of the following is an element of the state?
    (A) Government
    (B) Judiciary
    (C) Executive
    (D) Legislature
    Answer – (A) Government
  6. सम्प्रभुत्ता के वैधानिक सिद्धान्त से कौन सम्बन्धित है ?
    (A) रॉबर्ट मैकाइवर
    (B) जीन रूसो
    (C) हरॉल्ड लास्की
    (D) जॉन ऑस्टिन
    उतर – (D) जॉन ऑस्टिन, (B) जीन रूसो
    Who is related to the legal principle of sovereignty?
    (A) Robert McIver
    (B) Jean Rousseau
    (C) Harold Laski
    (D) John Austin
    Answer – (D) John Austin, (B) Jean Rousseau
  7. निम्नलिखित में से कौन आनुपातिक समानता का समर्थक है ?
    (A) सुकरात
    (B) प्लेटो
    (C) अरस्तू
    (D) सिसरो
    उत्तर – (C) अरस्तू
    Who among the following is a supporter of proportional equality?
    (A) Socrates
    (B) Plato
    (C) Aristotle
    (D) Cicero
    Answer – (C) Aristotle
  8. यह किसका कथन है, “अधिकार सामाजिक जीवन की-वे दशाएँ हैं, जिसके बिना मनुष्य अपना पूर्ण विकास नहीं कर सकता है” ?
    (A) हैसेल्ड लॉस्की
    (B) जॉन लॉक
    (C) थॉमस हॉब्स
    (D) जॉन स्टुअर्ट मिल
    उत्तर – (A) हैसेल्ड लॉस्की
    Who is the author of the statement, “Rights are those conditions of social life, without which man cannot achieve his full development”?
    (A) Hasseld Lossky
    (B) John Locke
    (C) Thomas Hobbes
    (D) John Stuart Mill
    Answer – (A) Haseld Lossky
  9. निम्नांकित में से कौन-सी एक आधुनिक लोकतंत्र की विशेषता नहीं है ?
    (A) निष्पक्ष चुनाव
    (B) सार्वभौमिक मताधिकार
    (C) संविधान
    (D) प्रतिबन्धित प्रेस
    उत्तर – (D) प्रतिबन्धित प्रेस
    Which one of the following is not a characteristic of modern democracy?
    (A) Fair elections
    (B) Universal suffrage
    (C) Constitution
    (D) Restricted press
    Answer – (D) Restricted press
  1. परंपरागत उपागम बल देता है :
    (A) मूल्य
    (B) निष्पक्षता
    (C) तथ्य
    (D) परिशुद्धता
    उत्तर – (A) मूल्य
    The traditional approach emphasizes:
    (A) price
    (B) Fairness
    (C) Facts
    (D) precision
    Answer – (A) Price
  2. निम्नलिखित में से कौन परंपरागत दृष्टिकोण से प्रासंगिक नहीं है।
    (A) दार्शनिक
    (B) ऐतिहासिक
    (C) संस्थागत
    (D) व्यवहारात्मक
    उत्तर -(D) व्यवहारात्मक
    Which of the following is not relevant from the traditional point of view?
    (A) Philosopher
    (B) historical
    (C) Institutional
    (D) behavioral
    Answer-(D) Behavioral
  3. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है :
    (A) आवधिक निर्वाचन
    (B) मतदान
    (C) चुनाव में प्रचार करना
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर -(D) इनमें से सभी
    The success of democracy depends on:
    (A) Periodic elections
    (B) Voting
    (C) Campaigning in elections
    (D) All of these
    Answer – (D) All of these
  4. किसने कहा “लोकतंत्र सरकार का एक रूप है” जिसमें सभी का हिस्सा होता है :
    (A) जॉन सीली
    (B) ब्राइस
    (C) जे०एस० मिल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
    Who said “Democracy is a form of government” in which everyone has a share:
    (A) John Seely
    (B) Bryce
    (C) J.S. Mill
    (D) None of these
    Answer – (D) None of these
  5. “ऑन लिबर्टी” पुस्तक किसने लिखी ?
    (A) जे०एस० मिल
    (B) लास्की
    (C) टी० एच० ग्रीन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (A) जे०एस० मिल
    Who wrote the book “On Liberty”?
    (A) J.S. Mill
    (B) Lasky
    (C) T.H.Green
    (D) None of these
    Answer – (A) J.S. Mill
  6. किसने ‘राजनीति’ को व्यवस्था के रूप में बतलाया?
    (A) डनिंग
    (B) मैकाइवर
    (C) डेविड ईस्टन
    (D) ऑस्टिन
    उत्तर -(C) डेविड ईस्टन
    Who described ‘Politics’ as a system?
    (A) Dunning
    (B) McIver
    (C) David Easton
    (D) Austin
    Answer-(C) David Easton
  7. राजनीति विज्ञान अध्ययन करता है :
    (A) सरकार
    (B) शक्ति
    (C) राज्य
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
    Political science studies:
    (A) Government
    (B) power
    (C) State
    (D. ALL OF THE ABOVE
    Answer-(D) All of the above
  8. ‘दास कैपिटल’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई –
    (A) कार्ल मार्क्स
    (B) लास्की
    (C) जे० एस० मिल
    (D) मैक्स वेबर
    उत्तर -(A) कार्ल मार्क्स
    By whom was the book ‘Das Kapital’ written?
    (A) Karl Marx
    (B) Lasky
    (C) J.S. Mill
    (D) Max Weber
    Answer – (A) Karl Marx
  9. निम्नलिखित में से कौन उदारवाद से संबंधित नहीं है :
    (A) जॉन लॉक
    (B) जॉन रॉल्स
    (C) कार्ल मार्क्स
    (D) जे० एस० मिल
    उत्तर – (C) कार्ल मार्क्स
    Which of the following is not related to liberalism:
    (A) John Locke
    (B) John Rawls
    (C) Karl Marx
    (D) J.S. Mill
    Answer – (C) Karl Marx
  10. प्रजातांत्रिक समाजवाद’ के प्रमुख विचारक कौन है ?
    (A) आर० एच० टॉनी
    (B) लास्की
    (C) जे० एल० नेहरू
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
    Who is the main thinker of ‘Democratic Socialism’?
    (A) R.H. Tony
    (B) Lasky
    (C) J.L. Nehru
    (D. ALL OF THE ABOVE
    Answer – (D) All of the above

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top