B.A 1st Semester Economics (MJC-1) || 1st Semester Economics Major Course || 1st Semester Economics Important Questions

यदि आपने 1st Semester में Economics Major Course को लिए है, तो आपको नीचे वे प्रश्न मिलेंगे जो बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों Economics MJC-01 पाठ्यक्रम में पूछे गए हैं।

  1. किसने कहा अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?
    (A) रॉबिन्स
    (B) मार्शल
    (C) जे. के. मेहता
    (D) एडम स्मिथ
    उत्तर -(D) एडम स्मिथ
    Who said economics is the science of money?
    (A) Robbins
    (B) Marshall
    (C) J. Of. Mehta
    (D) Adam Smith
    Answer-(D) Adam Smith
  2. ‘माइक्रोज’ जिसका अर्थ होता है छोटा, निम्न में कौन-सा शब्द है?
    (A) अरबी
    (B) ग्रीक
    (C) जर्मन
    (D) अंग्रेजी
    उत्तर – (B) ग्रीक
    ‘Micros’ which means small, is which of the following words?
    (A) Arabic
    (B) Greek
    (C) German
    (D) English
    Answer – (B) Greek
  3. सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग करने वाले हैं-
    (A) मार्शल
    (B) बोल्डिंग
    (C) केन्स
    (D) रैगनर फ्रिश
    उत्तर-(D) रैगनर फ्रिश
    The first to use the word ‘micro’ are-
    (A) Marshall
    (B) Bolding
    (C) Keynes
    (D) Ragnar Frisch
    Answer-(D) Ragnar Frisch
  4. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का सह-अस्तित्व होता है?
    (A) पूँजीवादो
    (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
    (C) समाजवादी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
    In which of the following economies both private sector and public sector co-exist?
    (A) Capitalism
    (B) Mixed economy
    (C) Socialist
    (D) None of these
    Answer – (B) Mixed economy
  5. किस अर्थव्यवस्था में निजी सम्पत्ति के अस्तित्व एवं प्रधानता पायी जाती है?
    (A) समाजवाद
    (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
    (C) पूँजीवाद
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C) पूँजीवाद
    In which economy is the existence and dominance of private property found?
    (A) Socialism
    (B) Mixed economy
    (C) Capitalism
    (D) None of these
    Answer – (C) Capitalism
  6. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौना-सी है?
    (A) साधनों का आवंटन
    (B) साधनों का कुशलतम उपयोग
    (C) आर्थिक विकास
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    What is the central problem of the economy?
    (A) Allocation of resources
    (B) Efficient use of resources
    (C) Economic development
    (D) All of these
    Answer – (D) All of these
  7. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है-
    (A) व्यक्तिगत इकाई का
    (B) आर्थिक समग्रता का
    (C) राष्ट्रीय आय का
    (D) इनमें से कोई नहीँ
    उत्तर – (A) व्यक्तिगत इकाई का
    Microeconomics studies-
    (A) of individual unit
    (B) Economic integrity
    (C) National income
    (D) None of these
    Answer – (A) Individual unit
  1. एक व्यक्ति के पास संसाधन होते हैं-
    (A) असीमित
    (B) सीमित
    (C) न तो असीमित न सीमित
    (D) या तो सीमित या असीमित
    उत्तर -(C) न तो असीमित न सीमित
    A person has resources-
    (A) Unlimited
    (B) limited
    (C) Neither unlimited nor limited
    (D) Either limited or unlimited
    Answer – (C) Neither unlimited nor limited
  2. माँग वक्र नीचे झुकती है बाएँ से-
    (A) दाहिनी ओर
    (B) सीधे
    (C) बायीं ओर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) दाहिनी ओर
    The demand curve exhibits a downward slope to the left.
    (A) right side
    (B) straight
    (C) left side
    (D) None of these
    Answer – (A) Right side
  3. मूल्य वृद्धि से ‘गिफिन’ वस्तुओं की माँग-
    (A) बढ़ जाती है
    (B) घट जाती है
    (C) स्थिर रहती है
    (D) अस्थिर हो जाती है
    उत्तर- (A) बढ़ जाती है
    Demand for ‘giffin’ goods due to price increase-
    (A) increases
    (B) decreases
    (C) remains stable
    (D) becomes unstable
    Answer – (A) increases
  4. वस्तु की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता की माँग कहलाती है-
    (A) उत्पादकता
    (B) उपयोगिता
    (C) योग्यता
    (D) संतुष्टि
    उत्तर- (B) उपयोगिता
    The ability of a product to satisfy its needs is called demand.
    (A) Productivity
    (B) utility
    (C) Qualification
    (D) Satisfaction
    Answer – (B) Utility
  5. निम्नलिखित में से कौन-घटक माँग की लोच को प्रभावित करते हैं?
    (A) आय स्तर
    (B) कीमत स्तर
    (C) वस्तुओं की प्रकृति
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    What factors influence the elasticity of demand?
    (A) Income level
    (B) price level
    (C) Nature of things
    (D) All of these
    Answer – (D) All of these
  1. निम्नलिखित में किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय सत्य का विचार प्र किया?
    (A) रिकाडों
    (B) वालाम
    (C) मार्शल
    (D) जे के. मेहता
    उत्तर- (C) मार्शल
    Who among the following considered time truth in the price determination process?
    (A) Records
    (B) Valaam
    (C) Marshall
    (D) JK. Mehta
    Answer – (C) Marshall
  2. मार्शल ने पूर्ति के आधार पर उत्पादन समय कितनी अवधियों में सौदा
    (A) से
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) सात
    उत्तर- (B) तीन
    Marshall deals in how many periods of production time based on fulfillment
    (A) to
    (B) three
    (C) four
    (D) seven
    Answer – (B) three
  3. माँग में परिवर्तन के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं।
    (A) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
    (B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन
    (C) जनसंख्या वृद्धि
    (D) उपर्युक्त सभी
    उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी
    Which of the following are the reasons for change in demand?
    (A) Change in consumer’s income
    (B) 1. Variation in the pricing of associated products.
    (C) Population growth
    (D) All of the above
    Answer – (D) All of the above
  4. परिवर्तनशील लागतें (Variable Costs) उत्पादन की मात्रा के साथ………….
    (A) कम या अधिक हो सकती है
    (B) परिवर्तित नहीं होती
    (C) प्रारंभ में समान रहती ह तथा फिर कम होती जाती है
    (D) उपर्युक्त सभी
    उत्तर – (A) कम या अधिक हो सकती है
    Variable costs fluctuate in accordance with the level of production.
    (A) may be more or less
    (B) does not change
    (C) Remains the same in the beginning and then decreases.
    (D) All of the above
    Answer – (A) can be more or less
  5. वस्तु की कीमत एवं माँग के बीच प्रतिलोम सम्बन्ध पाया जाता है?
    (A) केवल एकाधिकारी का
    (B) एकाधिकार
    (C) केवल पूर्ण प्रतियोगिता में
    (D) एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता दोनों में
    उत्तर- (D) एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता दोनों में
    An inverse relationship is found between the price and demand of a commodity?
    (A) Only monopolist
    (B) Monopoly
    (C) Only in perfect competition
    (D) In ​​both monopoly and monopolistic competition
    Answer – (D) In ​​both monopoly and monopolistic competition
  6. विभेदीकृत उत्पादन विशेषता है-
    (A) केवल एकाधिकारी प्रतियोगिता
    (B) एकाधिकारी प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार
    (C) केवल अल्पाधिकार दोनों
    (D) एकाधिकार
    उत्तर – (B) एकाधिकारी प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार
    Differentiated production is characterized by-
    (A) Only monopolistic competition
    (B) Monopolistic competition and oligopoly
    (C) Only oligopoly and both
    (D) monopoly
    Answer – (B) Monopolistic competition and oligopoly
  7. एकाधिकारी अवस्था में किसी वस्तु का उत्पादन होता है-
    (A) दो से अधिक
    (B) एक से अधिक
    (C) सिर्फ एक
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (C) सिर्फ एक
    In a monopoly situation, a product is produced in-
    (A) more than two
    (B) more than one
    (C) Only one
    (D) None
    Answer – (C) Only one
  8. अर्थशास्त्र की किन मूल समस्या का अध्ययन करता है ?
    (A) गरीबी, अशिक्षा एवं बेरोजगारी
    (B) व्यापार, विनिमय एवं मुद्रा
    (C) उत्पादन, किसके लिए, कैसे एवं क्यों
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C) उत्पादन, किसके लिए, कैसे एवं क्यों
    Which basic problems of economics does it study?
    (A) Poverty, illiteracy and unemployment
    (B) Trade, exchange and currency
    (C) Production, for whom, how and why
    (D) None of these
    Answer – (C) Production, for whom, how and why
  1. अर्थशास्त्र में संसाधनों के सीमितता का वर्णन किसने किया ?
    (A) माल्थस
    (B) रॉबिन्स
    (C) स्मिथ
    (D) मार्क्स
    उत्तर- (C) स्मिथ
    Who described the limited resources in economics?
    (A) Malthus
    (B) Robbins
    (C) Smith
    (D) Marx
    Answer – (C) Smith
  2. किस अर्थशास्त्री ने अर्थशास्त्री को मानव व्यवहार का अध्ययन कहा है ?
    (A) माल्थस
    (B) रॉबिन्स
    (C) स्मिथ
    (D) मार्शल
    उत्तर- (D) मार्शल
    Which economist has called economics the study of human behavior?
    (A) Malthus
    (B) Robbins
    (C) Smith
    (D) Marshall
    Answer – (D) Marshall
  3. युटील इनमें से किसका माप है ?
    (A) उपयोगिता
    (B) लागत
    (C) लोच
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं
    Utyl is the measurement of which of the following?
    (A) Utility
    (B) cost
    (C) elasticity
    (D) None of these
    Answer – (D) None of these
  4. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किस अर्थशास्त्री ने दिया था ?
    (A) मार्शल
    (B) हिक्स
    (C) केन्स
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) मार्शल
    Which economist gave the ordinal theory of utility?
    (A) Marshall
    (B) Hicks
    (C) Keynes
    (D) None of these
    Answer – (A) Marshal
  1. सकारात्मक अर्थशास्त्र के संदर्भ में क्या सत्य है ?
    (A) यह स्थिति में परिवर्तन से सम्बंधित है
    (B) यह आर्थिक स्थिति में सुधार क लिए उपायों को दर्शाता है
    (C) यह वस्तु स्थिति को बताता है
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) यह स्थिति में परिवर्तन से सम्बंधित है
    What is true about positive economics?
    (A) It is related to change in situation
    (B) It shows measures to improve the economic situation
    (C) It tells the state of the object
    (D) None of these
    Answer – (A) It is related to change in situation
  2. मांग के लिए इनमें से क्या आवश्यक तत्व है ?
    (A) संसाधनों को प्रचुरता का
    (B) दुर्लभ संसाधनों के प्रबंधन का
    (C) संसाधनों के भिन्नता का
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C) संसाधनों के भिन्नता का
    Which of the following is an essential element for demand?
    (A) abundance of resources
    (B) Management of scarce resources
    (C) Variation of resources
    (D) None of these
    Answer – (C) Variation of resources
  3. किस प्रकार के वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से मांग में वृद्धि नहीं होती ?
    (A) अनिवार्य वस्तु
    (B) विलासिता बस्तु
    (C) सामान्य वस्तु
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C) सामान्य वस्तु
    For which type of goods the demand does not increase due to fall in price?
    (A) Essential Commodity
    (B) Luxury goods
    (C) common good
    (D) None of these
    Answer – (C) General Goods
  4. उत्पादन संभावना वक्र किस ओर ढालू होता है ?
    (A) ऊपर से नीचे की ओर
    (B) नीचे से दायीं ओर
    (C) ऊपरवाले से बायीं ओर
    (D) दायें और बायीं ओर
    उत्तर- (A) ऊपर से नीचे की ओर
    Which way does the production possibilities curve slope?
    (A) from top to bottom
    (B) from bottom to right
    (C) From top left
    (D) Right and left side
    Answer – (A) from top to bottom
  5. विलासिता वस्तुओं की मांग………….
    (A) बेलोचदार होती है
    (B) लोचदार होती है
    (C) पूर्णतः बेलोचदार होती है
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) लोचदार होती है
    Demand for luxury goods…………..
    (A) is inelastic
    (B) is elastic
    (C) is completely inelastic
    (D) None of these
    Answer – (B) is elastic
  6. तटस्थता वक्र का सिद्धांत किसने प्रतिपादिता किया ?
    (A) मार्शल
    (B) हिक्स एवं एलेन
    (C) गोसेन
    (D) सैम्युलसन
    उत्तर- (B) हिक्स एवं एलेन
    Who propounded the theory of indifference curve?
    (A) Marshall
    (B) Hicks and Allen
    (C) Gosen
    (D) Samuelson
    Answer – (B) Hicks and Allen
  1. सूक्ष्म अर्थशास्त्र में शामिल है :
    (A) व्यक्तिगत इकाई
    (B) छोटी इकाइयाँ
    (C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    Micro economics includes:
    (A) individual unit
    (B) Small units
    (C) Individual pricing
    (D) All of these
    Answer- (D) All of these
  2. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादन का साधन है ?
    (A) भूमि
    (B) श्रम
    (C) पूँजी
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    Which of the following constitutes a means of production?
    (A) land
    (B) Labor
    (C) capital
    (D) All of these
    Answer- (D) All of these
  3. आर्थिक समस्या मूलतः किस कारक से संबंधित है ?
    (A) विकल्प
    (B) उपभोक्ता का चयन
    (C) फर्म चयन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) विकल्प
    Economic problem is basically related to which factor?
    (A) Option
    (B) Consumer selection
    (C) Firm selection
    (D) None of these
    Answer-(A) Option
  4. निम्नलिखित में से किस लागत वक्र का आकार यू (U) की भाँति होता है ?
    (A) औसत लागत
    (B) औसत परिवर्तनशील लागत
    (C) सीमान्त लागत
    (D) उपर्युक्त सभी
    उत्तर- (A) औसत लागत
    Which of the following cost curves has the shape of U?
    (A) Average cost
    (B) Average variable cost
    (C) Marginal cost
    (D) All of the above
    Answer – (A) Average cost
  5. माँग में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है ?
    (A) आय में कमी
    (B) क्रेताओं की संख्या में कमी
    (C) उपभोक्ता की रूचि में कमी
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    Which of the following are the reasons for decrease in demand?
    (A) Decrease in income
    (B) Decrease in the number of buyers
    (C) Lack of consumer interest
    (D) All of these
    Answer- (D) All of these
  6. माँग की लोच है :
    (A) गुणात्मक कथन
    (B) मात्रात्मक कथन
    (C)(A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)(A) और (B) दोनों
    The elasticity of demand is:
    (A) qualitative statement
    (B) Quantitative statement
    (C) Both (A) and (B)
    (D) None of these
    Answer- (C) Both (A) and (B)
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
    (A) TVC=TC-TFC
    (B) TC = TVC – TFC
    (C) TFC = TVC + TC
    (D) TC = TVC×TFC
    उत्तर- (A) TVC=TC-TFC
    Which of the following is true ?
    (A) TVC=TC-TFC
    (B) TC = TVC – TFC
    (C) TFC = TVC TC
    (D) TC = TVC×TF
    Answer- (A) TVC=TC-TFC
  2. कौन बाजार की एक विशेषता है ?
    (A) एक क्षेत्र
    (B) क्रेतओं एवं विक्रेताओं की उपस्थिति
    (C) वस्तु की एकल कीमत
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर- (D) इनमें से सभी
    Which is a characteristic of the market?
    (A) an area
    (B) Presence of buyers and sellers
    (C) Single price of the commodity
    (D) All of these
    Answer- (D) All of these
  3. पीछे की ओर झुकने वाला आपूर्ति बक्र किस बाजार से संबंधित है ?
    (A) पूँजी
    (B) श्रम
    (C) मुद्रा
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) श्रम
    A backward bending supply curve is related to which market?
    (A) Capital
    (B) Labor
    (C) currency
    (D) None of these
    Answer- (B) Labor
  4. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है-
    (A) व्यक्तिगत फर्म
    (B) राष्ट्रीय आय
    (C) पूर्ण रोजगार
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) व्यक्तिगत फर्म
    Micro economics includes-
    (A) Individual firm
    (B) National Income
    (C) Full employment
    (D) None of these
    Answer – (A) Individual firm
  5. व्यक्तिगत व्यय योग्य आय है :
    (A) व्यक्तिगत आय
    (B) कर के बाद व्यक्तिगत आय
    (C) सकल आय
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) कर के बाद व्यक्तिगत आय
    Personal disposable income is:
    (A) Personal income
    (B) Personal income after tax
    (C) gross income
    (D) None of these
    Answer – (B) Personal income after tax
  6. समाज की प्राथमिक आर्थिक समस्या क्या है ?
    (A) बेरोजगारी
    (B) असमानता
    (C) गरीबी
    (D) कमी
    उत्तर-(C) गरीबी
    What is the primary economic problem of the society?
    (A) Unemployment
    (B) Inequality
    (C) Poverty
    (D) decrease
    Answer – (C) Poverty
  1. बाजार मूल्य पर जीएनपो को इस प्रकार मापा जाता है:-
    (A) बाजार मूल्य पर जीडीपी-मूल्यह्रास
    (B) बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद + विदेशों से शुद्ध कारक आय
    (C) बाजार मूल्य पर जीएनपी + सब्सिडी
    (D) एनडीपी कारक लागत पर + विदेशों से शुद्ध कारक आय
    उत्तर- (B) बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद + विदेशों से शुद्ध कारक आय
    GNPO at market price is measured as follows:-
    (A) GDP-depreciation at market price
    (B) Gross Domestic Product at market prices Net factor income from abroad
    (C) GNP subsidy at market price
    (D) Net factor income from abroad at NDP factor cost
    Answer – (B) Gross Domestic Product at market price Net factor income from abroad
  2. बाजार मूल्य पर जीडीपी है :
    (A) मूल्यह्रास सहित
    (B) अप्रत्यक्ष कर सहित
    (C) सब्सिडी के अलावा
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
    GDP at market prices is:
    (A) including depreciation
    (B) including indirect taxes
    (C) Apart from subsidy
    (D. ALL OF THE ABOVE
    Answer – (D) All of the above
  3. सूक्ष्म अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में क्या अंतर हो सकता है ?
    (A) मान्यताओं के बीच अंतर
    (B) एकत्रीकरण की परिसीमा में अंतर
    (C) अध्ययन के दायरे में अंतर
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
    What could be the difference between micro economics and macroeconomics?
    (A) Difference between beliefs
    (B) Difference in the limits of aggregation
    (C) Difference in scope of study
    (D. ALL OF THE ABOVE
    Answer – (D) All of the above
  4. निम्नलिखित में से कौन सा विषम समष्टि अर्थशास्त्र के दायरे में शामिल नहीं है ?
    (A) मुद्रा का सिद्धांत
    (B) राष्ट्रीय आय
    (C) विकास सिद्धांत
    (D) व्यक्तिगत मांग
    उत्तर- (D) व्यक्तिगत मांग
    Which of the following is not included in the scope of macro economics?
    (A) Theory of currency
    (B) National Income
    (C) Development theory
    (D) personal demand
    Answer – (D) Individual demand
  5. एकाधिकारात्मक बाजार में सीमांत आगम की ढाल :-
    (A) नीचे दायीं ओर गिरती हुई होती है
    (B) ऊपर की ओर बढ़ती हुई होती है
    (C) स्थिर होती है
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) नीचे दायीं ओर गिरती हुई होती है
    Slope of marginal revenue in a monopolistic market:-
    (A) falling towards the bottom right
    (B) is moving upwards
    (C) is stable
    (D) None of these
    Answer: (A) It is falling towards the bottom right.
Swachh Bhart (VAC-1) Click
Creative Writing (SEC-1)Click
History (MJC-1)Click

4 साल संपूर्ण पाठ्यक्रम – Click

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top