B.A 1st Semester MIL-HINDI (AEC-1) || 1st Semester MIL-HINDI Ability Enhancement Course || 1st Semester MIL-Hindi Important Questions

1. हिन्दी में स्पर्श घोष महाप्राण वर्ण की संख्या कितनी है ?
(A) पंद्रह
(B) दस
(C) पांच
(D) पच्चीस
उत्तर – (A) पंद्रह

2. विवरणात्मक टिप्पण का गुण है –
(A) तथ्यपूर्णता
(B) संक्षिप्तता
(C) क्रमबद्धता
(D) दोनों A और C
उत्तर – (C) क्रमबद्धता

3. हिन्दी में कंठ्य ध्वनियों की संख्या कितनी है ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
उत्तर – (B) नौ

4. ध्वनियों के उच्चारण में ‘ करण’ से क्या तात्पर्य है ?
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) दंत
(D) जीभ
उत्तर – (A) तालु

5. बेटोंवाली विधवा शीर्षक कहानी किसकी रचना है ?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) जैनेन्द्र
उत्तर –  (C) प्रेमचंद

6. ‘ भय ‘ शीर्षक पाठ निम्नलिखित में से किस प्रकार की विधा है ?
(A) निबंध
(B) ललित निबंध
(C) व्यंग्य निबंध
(D) कहानी
उत्तर – (A) निबंध

7. ‘ अपघटन घटना, क्या ‘ समाधान शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) भारतेंदु
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) कबीरदास
(D) जायसी
उत्तर – (B) रामधारी सिंह दिनकर

8. हरिशंकर परसाई के साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष दिया गया ?
(A) 1980 ई.
(B) 1981 ई.
(C) 1982 ई.
(D) 1975 ई.
उत्तर – (C) 1982 ई.

9. रामवृक्ष बेनीपुरी को सन् 1942 ई. अगस्त क्रांति आंदोलन के कारण किस जेल में रहना पड़ा ?
(A) पटना के जेल में
(B) भागलपुर केन्द्रीय जेल
(C) हजारीबाग जेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) हजारीबाग जेल

10. निम्नलिखित में से कौन दिनकर की रचना नहीं है ?
(A) ग्राम्या
(B) रशि्मरथी
(C) इतिहास के आंसू
(D) संस्कृति के चार अध्याय
उत्तर – (A) ग्राम्या

11. ‘ क’ ध्वनि वर्ण का उच्चारण – स्थान क्या है ?
(A) कंठ
(B) तालू
(C) ओठ
(D) दाँत
उत्तर – (A) कंठ

12. ‘ छ ‘ किस वर्ग का वर्ण है ?
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) त
उत्तर – (B) च

13. वेर्णों की मेल से प्रथमत: क्या बनता है ?
(A) शब्द
(B) वाक्य
(C) कविता
(D) कहानी
उत्तर – (A) शब्द

14.’ अ: ‘ किस प्रकार का वर्ण है ?
(A) व्यंजन
(B) स्वर
(C) मिश्रित
(D) कुछ नहीं
उत्तर – (C) मिश्रित

15. गेहूँ और गुलाब ललित निबंध के रचनाकार कौन है ?
(A) प्रेमचन्द
(B) रामचन्द शुक्ल
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर – (D) रामवृक्ष बेनीपुरी

16. आपके पाठ्यक्रम में आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा रचित निबंध कौन सा है ?
(A) भय
(B) मित्रता
(C) लोभ और प्रीति
(D) बातचीत
उत्तर – (A) भय

17. ‘ सदाचार का ताबीज ‘ किस विधा की रचना है ?
(A) हास्य
(B) व्यंम्य
(C) निबंध
(D) कहानी
उत्तर – (B) व्यंम्य

18. ‘ बेटों वाली विधवा ‘ कहानी के रचनाकार कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) प्रेमचन्द
(D) रेणु
उत्तर – (C) प्रेमचन्द

19. ‘ राज ने अपनी रखवाली की ‘ कविता के रचनाकार कौन है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(C) प्रसाद
(D) पंत
उत्तर – (B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

20. भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित कविता का शीर्षक है ?


(A) भारत दुर्दशा
(B) तोड़ती पत्थर
(C) भिक्षुक
(D) ग्रामवासिनी
उत्तर – (A) भारत दुर्दशा

21. संक्षेपण के गुण है –
(A) संक्षिप्तता
(B) पूर्णता
(C) स्पष्टता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर -(D) उपर्युक्त सभी

22. संक्षेपण का प्रकार होता है :
(A) व्यक्तिगत पत्र में
(B) कार्यालय पत्र में
(C) अर्द्ध सरकारी पत्र में
(D)  उपयुक्त क और ख दोनों
उत्तर – (D)  उपयुक्त क और ख दोनों

23. संक्षेपण में शीर्षक होता है –
(A) प्रसंग से सम्बन्धित
(B) संक्षिप्त
(C) सरल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

24. संक्षेपण मूल अवतरण का होना चाहिए –
(A) आधा
(B) एक – तिहाई
(C) एक – चौथाई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B) एक – तिहाई

25. संक्षेपण की भाषा किस पुरुष में होनी चाहिए।
(A) उत्तम पुरुष में
(B) मध्यम पुरुष में
(C) अन्य पुरुष में
(D) उपरोक्त तीनों में
उत्तर – (C) अन्य पुरुष में

26. संक्षेपण का अनिवार्य गुण है –
(A) संक्षिप्तता
(B) विस्तार
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) संक्षिप्तता

27. संक्षेपण का विलोम होता है –
(A) पल्लवन
(B) भाव – विस्तारण
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों

28. पल्लवन की भाषा होनी चाहिए –
(A) स्पष्ट
(B) प्रांजल
(C) पारदर्शी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

29. पल्लवन की शैली होनी चाहिए –
(A) व्यास शैली
(B) समास शैली
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) व्यास शैली

30. पल्लवन का दूसरा नाम है –
(A) भाव – विस्तारण
(B) भाव – समापन
(C) भावाभास
(D) भाव अवासन
उत्तर –  (A) भाव – विस्तारण

31. पल्लवन में होता है –
(A) भाव का विस्तार
(B) केवल शब्दों का विस्तार
(C) अनावश्यक तर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) भाव का विस्तार

32.पल्लवन शब्द का शाब्दिक अर्थ है –
(A) संक्षेपण
(B) विस्तार या फैलाव
(C) अति लघु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) विस्तार या फैलाव

33. पल्लवन लेखन में कैसी बातों का आना अनावश्यक उल्लेख नहीं करनी चाहिए ?
(A) प्रासंगिक
(B) अप्रासंगिक
(C) A और B दोनो
(D)  इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) अप्रासंगि

34. टिप्पण की विशेषता है –
(A) संक्षिप्तता
(B) सरलता
(C) शिष्ट भाषा
(D)  उपरोक्त सभी
उत्तर – (D)  उपरोक्त सभ

35. टिप्पण की भाषा होती है –
(A) सरल
(B) स्पष्ट
(C) तथ्यपूर्ण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

36. सरकारी कार्यालय में कार्य सम्पादन का एक माध्यम है ?
(A) पल्लवन
(B) निबंध
(C) मुहावरा
(D) टिप्पण
उत्तर – (D) टिप्पण

37. प्रारूपण का पर्याय है –
(A) टिप्पण
(B) मसौदा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों

38. टिप्पणी लेखन के मुख्य कितने उद्देश्य है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
उत्तर – (B) तीन

39. टिप्पण का अंग्रेजी अनुवाद है –
(A) नोटिंग
(B) सारांश
(C) नोट
(D) टिप्पणियां
उत्तर – (A) नोटिंग

40. कार्यालयीय पत्र में सबसे ऊपर रहता है –


(A) प्रेषक का नाम
(B) प्रेषिता का नाम
(C) हस्ताक्षर
(D) पत्र संख्या
उत्तर – (D) पत्र संख्या

41. किसी की मृत्यु पर लिखा जाने वाला पत्र कहलाता है –


(A) दु: खपत्र
(B) शोकपत्र
(C) संत्वनापत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B) शोकपत्र

42. भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी है –


(A) राष्ट्रभाषा
(B) राजभाषा
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) राजभाषा

43. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 14 सितम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 10 जनवरी
उत्तर – (B) 14 सितम्बर

  1. जिनका उच्चारण अन्य किसी ध्वनि के सहयोग से ना हो उसे कहते हैं?
    (A) व्यंजन ध्वनि
    (B) स्वर ध्वनि
    (C) निरर्थक ध्वनि
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) स्वर ध्वनि
  2. राजभाषा हिंदी लिखी जाती है ?
    (A) खरोष्ठी लिपि में
    (B) देवनागरी लिपि में
    (C) रोमन लिपि में
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) देवनागरी लिपि में
  3. विश्व में सर्वाधिक वैज्ञानिक लिपि मानी जाती है ?
    (A) फारसी
    (B) देवनागरी
    (C) रोमन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (B) देवनागरी
  4. बाबर की ममता के लेखक कौन है?
    (A) प्रेमचंद
    (B) रामचंद्र शुक्ल
    (C) रामवृक्ष बेनीपुरी
    (D) देवेंद्र नाथ शर्मा
    उत्तर- (D) देवेंद्र नाथ शर्मा
  5. गेहूं और गुलाब निबंध है?
    (A) ललित
    (B) विचारात्मक
    (C) वर्णनात्मक
    (D) राजनीतिक
    उत्तर -(A) ललित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top